Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार बाँटो कोरोना नहीं 🙏 परिवार के साथ ही हो बस

प्यार बाँटो
कोरोना नहीं 🙏

परिवार के साथ ही हो
बस पास नहीं 🙏

दूर हो मगर
सुरक्षित हो,
रास्तों से गुज़र गए तो फिर
कोई भी सुरक्षित नहीं 🙏

जहाँ हो वही रुको
ठहर जाओ, संभल जाओ,
बस कुछ दिन के लिए 🙏

क्या तुम अपने परिवार 
और गाँव को चाहते नहीं 🙏

समय कठिन है मगर
समझो इस बात को,
गर यूँ ही चलते जाओगे तो
ये रोग चौखट पर होगा भी
और तुझे आहट होगी भी नही। #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe #StayPositive #SpreadAwareness #nojoto #nojotohindi
प्यार बाँटो
कोरोना नहीं 🙏

परिवार के साथ ही हो
बस पास नहीं 🙏

दूर हो मगर
सुरक्षित हो,
रास्तों से गुज़र गए तो फिर
कोई भी सुरक्षित नहीं 🙏

जहाँ हो वही रुको
ठहर जाओ, संभल जाओ,
बस कुछ दिन के लिए 🙏

क्या तुम अपने परिवार 
और गाँव को चाहते नहीं 🙏

समय कठिन है मगर
समझो इस बात को,
गर यूँ ही चलते जाओगे तो
ये रोग चौखट पर होगा भी
और तुझे आहट होगी भी नही। #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe #StayPositive #SpreadAwareness #nojoto #nojotohindi