मोहब्बत में ठोकर खाया इस क़दर सुकून नसीब ना हुआ किसी अंजुमन में ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "अंजुमन" "anjuman" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सभा, कमेटी, संघ, महफ़िल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है organization, association, society, party. अब तक आप अपनी रचनाओं सभा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द अंजुमन का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये अंजुमन ये क़हक़हे ये महवशों की भीड़ फिर भी उदास फिर भी अकेली है ज़िन्दगी