वो तफ़्हीम कराता रहा अपने हर झूठ की, और मैं उसे देखकर मुस्कुराती रही। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तफ़्हीम" "tafhiim" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है समझाना, बोध करना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है understand, make sense. अब तक आप अपनी रचनाओं में समझाना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तफ़्हीम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मसअला बन गई फ़िक्र तफ़्हीम का लफ़्ज़ का हुस्न भी राएगाँ हो गया