नादान दिल..💕 नादान सा दिल है हर वक़्त उड़ा फिरता है। ढूंढ़ने वही निगाहें जिसके लिए दिन भर वो तड़पता है। बैचैन वो बेबस सा उसके इंतजार में बैठा रहता है। जब वो न मिले तो उसके ख़्वाबों में खोया रहता है। #नादानदिल #दिलकीज़रूरत #ज़ज़्बात #मीठेख़्वाब #प्यारकीधुन #नज़रे #suchitapandey नादान दिल..💕 नादान सा दिल है हर वक़्त उड़ा फिरता है। ढूंढ़ने वही निगाहें जिसके लिए दिन भर वो तड़पता है। बैचैन वो बेबस सा उसके इंतजार में बैठा रहता है।