Nojoto: Largest Storytelling Platform

डरते क्यों हो??,🤔 तुम्हारे पास तो सब कुछ है !!!😊

डरते क्यों हो??,🤔
तुम्हारे पास तो सब कुछ है !!!😊
सच्चाई है ,विश्वास है,🙂
 बड़ो का आशीर्वाद है , 🙌
दोस्तों की दुआ है,
लगन है, धैर्य है , निष्ठा है ।
तुमचाहो तो बंजर धरती से सोना उगा सकते हो ,🌸
मंगल ग्रह पे झंडा लहरा सकते हो ,🚩
तुम चाहो तो दूसरों के लिए मिसाल बन सकते हो । ,☀️
प्रेरणा बन सकते हो ।🌹
और जो अभी तक दूसरों के लिए
 मिसाल बन के सामने आए, 
उनके पास भी तो  ये ही सब कुछ था ।🙂
निडर होके आगे बढ़ो ,
 सफलता बाहें फैलाए खड़ी है । ❤️❤️
तुम्हारा बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।।।।
😊❤️❤️❤️❤️

©Niti Adhikari
  #motivate #selfconfidence by Niti Adhikari

#motivate #selfconfidence by Niti Adhikari #Motivational

650 Views