Nojoto: Largest Storytelling Platform

Holi is a popular and significant Hindu festival c

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. 

💗  Happy Holi  💗

स्वयं को रंग लगा लो प्रिये 
तुम अपने रंग में बहुत खिलती हो 

हर रात मेरे ख़्वाबों में प्रिये 
तुम हर रंग में मुझे मिलती हो 

मैं कहीं भी रहूं , हो कर जुदा तुमसे 
तुम मेरी परछाई बन कर मेरे साथ चलती हो 

मैं सूरज तुम्हारा तुम चाँद मेरी सनम 

मैं अपने हुनर से निकलता हूँ 
तुम ठंडी लहर सी तारों के बीच निकलती हो 

हर रोज़ नया रंग दिखाती हैं यह दुनिया 
तुम अपने स्वभाव से कभी नहीं बदलती हो

रहना हैं ज़िन्दगी भर साथ तुम्हारे  
तुम बन कर मेरे अल्फाज़ो की रौशनी हर दिल में जलती हो

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji
  💞💞 Happy Holi 2024 💞💞

रंग ऐसा लगा तेरे इश्क़ का 
अब यह रंग उतरता नहीं हैं 

ऐ मेरे सनम तेरे सिवा 
मेरे दिल की बात कोई समझता नहीं हैं
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

💞💞 Happy Holi 2024 💞💞 रंग ऐसा लगा तेरे इश्क़ का अब यह रंग उतरता नहीं हैं ऐ मेरे सनम तेरे सिवा मेरे दिल की बात कोई समझता नहीं हैं

1,953 Views