Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी को बता भी ना पाऊ खुद से छुपा भी ना पाऊ तेरी

किसी को बता भी ना पाऊ 
खुद से छुपा भी ना पाऊ 
तेरी यादों में खुद को रूला भी ना पाऊ 
खामोश निःशब्द रहती हूँ जमाने के आगे 
भीतर के तुफान को खुद में समेट भी ना पाऊ 
चेहरे पर चेहरा रहता है मुस्कुराता हुआ 
खुद के अश्को को आईने से छुपा भी ना पाऊ 
चिखती चिल्लाती हूँ मैं अंदर ही अंदर 
तकलीफ किसी को बता भी ना पाऊ 
ना आएगा तू लौटकर कभी 
इस बात का यकीं खुद को दिला भी ना पाऊ। 

@kajalsaprabhupremi #Opp#osite_of_love #love
किसी को बता भी ना पाऊ 
खुद से छुपा भी ना पाऊ 
तेरी यादों में खुद को रूला भी ना पाऊ 
खामोश निःशब्द रहती हूँ जमाने के आगे 
भीतर के तुफान को खुद में समेट भी ना पाऊ 
चेहरे पर चेहरा रहता है मुस्कुराता हुआ 
खुद के अश्को को आईने से छुपा भी ना पाऊ 
चिखती चिल्लाती हूँ मैं अंदर ही अंदर 
तकलीफ किसी को बता भी ना पाऊ 
ना आएगा तू लौटकर कभी 
इस बात का यकीं खुद को दिला भी ना पाऊ। 

@kajalsaprabhupremi #Opp#osite_of_love #love