Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझको मिला कर देदो पानी शराब में, वो लड़की आने लगी

मुझको मिला कर देदो पानी शराब में,
वो लड़की आने लगी है रोज ख्वाब में

कॉपी किताब या हिसाब याद कुछ नहीं
चेहरा ही तेरा दिखता है हर लिबास में ।

कंगनों की खनखन, पायलो पर पहरा
मिलती है वो मुझसे अब सिर्फ रात में,

वो एक मुलाकात थी भुला जिसे नहीं
अरे मान जाओ देदो हाथ मेरे हाथ में ।।


©गंगवार रामवीर
🎙️9456324383 #NojotoQuote #ramveer #poetry
मुझको मिला कर देदो पानी शराब में,
वो लड़की आने लगी है रोज ख्वाब में

कॉपी किताब या हिसाब याद कुछ नहीं
चेहरा ही तेरा दिखता है हर लिबास में ।

कंगनों की खनखन, पायलो पर पहरा
मिलती है वो मुझसे अब सिर्फ रात में,

वो एक मुलाकात थी भुला जिसे नहीं
अरे मान जाओ देदो हाथ मेरे हाथ में ।।


©गंगवार रामवीर
🎙️9456324383 #NojotoQuote #ramveer #poetry