यूँ तो लाख परवाह यारों, मेरी भी कर लेता है ज़माना, मगर मेरी परवाह में तेरे सिवा, कोई नज़र ही नहीं आता। तू ही बता इक तेरे सिवा परवाह करूं भी तो किसकी? इकराश़ #नज़र_ही_नहीं_आता पर कुछ और ख़्याल पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें। #YqBaba #YqDidi #ikraashnaama #नज़र_ही_नहीं_आता