Nojoto: Largest Storytelling Platform

ढलने देना नहीं हौंसलों को यदि मंजिल को पाना है, स

 ढलने देना नहीं हौंसलों को यदि मंजिल को पाना है,
सूरज सा अपनाना है तेज़ और चलते जाना है..!

परीक्षा लेती है ज़िन्दगी किसको कितना आज़माना है,
दृढ़ विश्वास के आगे तो नतमस्तक ज़माना है..!

दौलत शौहरत की चाह रखना परन्तु कर्मों को भी कमाना है,
छोड़ जाने के बाद दुनिया ये ऊपर वाले को भी मुँह दिखाना है..!

अपने नाम के प्रकाश से रौशन दुनिया को कुछ यूँ कर जाना है,
हर एक चेहरे पे मुस्कान हो इतनी सुख औरों के जीवन में भर जाना है..!

कोई याद करे न बेशक पर यूँ इंसानियत का एक नाम कहलाना है,
अपने कोमल हृदय को सिर उठा कर सर्वदा गर्व से सहलाना है..!

©SHIVA KANT
  #wait #chaltejanahai