White कोई किसी से रिश्ता निभा कर ख़ुश है तो कोई किसी से राब्ते ख़त्म कर के ख़ुश है । कोई किसी के लिए दरवाज़ा खोल कर ख़ुश है तो कोई किसी के मुँह पर दरवाज़ा बंद कर के ख़ुश है। कोई किसी का दिल बहला कर ख़ुश है, तो कोई किसी का दिल दुखा कर भी ख़ुश है । कोई किसी के लिए रास्ता बना कर ख़ुश है, तो कोई किसी को अपने रास्ते से हटा कर ख़ुश है । कोई किसी को सर-आँखों पर बिठा कर ख़ुश है, तो कोई किसी को अपने सामने झुका कर ख़ुश है। कोई अपनी ही दुनिया से दूर हो कर ख़ुश है, तो कोई अपनी ही दुनिया में मशगूल रह कर ख़ुश है। कोई किसी को किसी भरम, किसी वहम में रख कर ख़ुश है, तो कोई अपने आप में अपने ही सच के साथ ख़ुश हैं। हर कोई अपनी मर्ज़ी का मालिक है यहाॅं, हर कोई अपनी ही मर्ज़ी चला कर ख़ुश है । हर किसी को अपने हिसाब से ख़ुश रहने की हक है यहाॅं, बस ख़ुश रहे हर कोई,जो जिस तरह,जिस हिसाब से ख़ुश है। #bas yunhi dil me aaye hue khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Insaan #marzii #Khushi #nojotohindi #Quotes #5Feb #flowers