नया नया हुआ प्यार है रब्बा नया नया चढ़ा खुमार है रब्बा मोहोब्बत की जिस दिल-ए-जान से वोही मेरी अब सरकार है रब्बा हमारे मिलन की खबर छपी है जिसमें ये दिल वोही अमुल्य अखबार है रब्बा उसकी मुस्कान मेरी भूख प्यास मिटाए आंखें उसकी मेरा घर बार है रब्बा उसके लिए मैं बाकियों जैसा मेरे लिए तो वोही संसार है रब्बा #Rabba #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #Kalakaksh #Pyaar