Nojoto: Largest Storytelling Platform

14 फ़रवरी 498 को वैलेंटाइन को फांसी पर लटका दिया

 
14 फ़रवरी 498 को वैलेंटाइन को फांसी पर लटका दिया गया | उसका आरोप इतना था कि वो बच्चो की शादिया कराता था | उस समय राजा छोटे मोटे कारणों के लिए ही मौत की सजा सुना देता था और कोई भी उसका विरोध करने की हिम्मत नही रखता था | जिस दिन उनको फांसी हुयी तो जिन युवक युवतियों ने उनके कहने पर शादिया की , तो उन्होंने वो दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया | इस तरह वैलेंटाइन डे को यूरोप में मनाना शुरू कर दिया | यूरोप में वैलेंटाइन डे को केवल शादीशुदा लोग ही मनाते है लेकिन भारत में लोग वैलेंटाइन की कहानी से अनजान बिना किसी वजह के वैलेंटाइन डे मनाते है | #Valentineday#valentinedayrealstory
 
14 फ़रवरी 498 को वैलेंटाइन को फांसी पर लटका दिया गया | उसका आरोप इतना था कि वो बच्चो की शादिया कराता था | उस समय राजा छोटे मोटे कारणों के लिए ही मौत की सजा सुना देता था और कोई भी उसका विरोध करने की हिम्मत नही रखता था | जिस दिन उनको फांसी हुयी तो जिन युवक युवतियों ने उनके कहने पर शादिया की , तो उन्होंने वो दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया | इस तरह वैलेंटाइन डे को यूरोप में मनाना शुरू कर दिया | यूरोप में वैलेंटाइन डे को केवल शादीशुदा लोग ही मनाते है लेकिन भारत में लोग वैलेंटाइन की कहानी से अनजान बिना किसी वजह के वैलेंटाइन डे मनाते है | #Valentineday#valentinedayrealstory