White डूबता सूरज भी एक संदेश देता है उगता सूरज भी एक संदेश देता है न बीती है उम्र परिश्रम की , ये हमें अक्सर वो डूबते हुए संदेश देता है । चलो भोर हो गया है उठ खड़े हो मकसद में अपने तुम और दृढ़ बनो बढ़ाओ अपने अंदर की इक्षा शक्ति अपने पथ पर अडिग बनते जाओ । 💐💐💐💐💐💐💐💐💐 प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़कर जीवन को अपने करो मत तुम बरबाद मेहनत के पथ पर चलकर अपना कर लो सब कोई जीवन आबाद । चलो लो सिख ये बड़ी तुम इस सूरज से संसार को अपने तुम रोशन करना सीखो बढ़ाओ मान इस जग का सदा कर्म से अपने जीवन में इस कदर आगे बढ़ना सीखो । मां बाप से लो सदैव तुम ये सिख जीवन में तुम्हारे लिए वो अपनी खुशी कुर्बान करते हैं बनाने को भविष्य अपना बेहतर वो अपने आज को तपकर कष्ट से तुम्हें बनाते हैं । ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ ©Gaurav Prateek #संदेश #सूरजख़ुदबनना #पैगाम_ए_मोहब्बत दोस्ती शायरी शायरी हिंदी में शेरो शायरी पूजा सक्सेना ‘पलक’ shiv parvati