Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किसको कितना याद करूं मिली जो तुझ संग खुशि

White किसको कितना याद करूं
   मिली जो तुझ संग खुशियां उन्हें खोने से डरु।
तुझे कल खोने की सोच में क्यों मैं अपना आज मरू,
    जिंदगी ने दिए जो इतने हसीन पल तूझ संग मुझे क्यों ना उन्हें जी कर अपने सपने पूरे करू।
         डराया तो है इस जमाने भर ने भी मुझे क्यों मैं तेरे संग रहकर भी इस दुनिया से डरु,
     है अगर बेपनाह इश्क तेरे लिए मेरे दिल में तो क्यों मैं इस जमाने की परवाह करूं।
     जब इश्क तुझसे है तो किस किसको कितना और क्यों याद करूं..💕

©Naveen Bidhuri
  #bike_wale #Yaad #ishq #lovepoem #Hindi #Sang #lovestatus