Nojoto: Largest Storytelling Platform

सदियों से लगते वे पल हैं हम तुम्हे सोचते जिस पल ह

सदियों से लगते वे पल हैं 
हम तुम्हे सोचते जिस पल हैं ।
एक बार तो आ जाओ मिलने को 
सब उलझन अपनी कहने को ।
माना कि एक दिन मरना है 
पर उससे पहले कुछ कहना है ।
क्यूँ ना एक साथ रहे अब हम 
मरना हो तो एक साथ मरे भी हम ।
अब तो मेरी पुकार सुनो 
बहाने छोड़ो बस एक बार मिलो ।
सारे गिले शिकवे अब दूर होँगे 
हम फिर ना इतने मजबूर होंगें ।

©Asheesh Kumar Srivastav To Only One 

#sunkissed
सदियों से लगते वे पल हैं 
हम तुम्हे सोचते जिस पल हैं ।
एक बार तो आ जाओ मिलने को 
सब उलझन अपनी कहने को ।
माना कि एक दिन मरना है 
पर उससे पहले कुछ कहना है ।
क्यूँ ना एक साथ रहे अब हम 
मरना हो तो एक साथ मरे भी हम ।
अब तो मेरी पुकार सुनो 
बहाने छोड़ो बस एक बार मिलो ।
सारे गिले शिकवे अब दूर होँगे 
हम फिर ना इतने मजबूर होंगें ।

©Asheesh Kumar Srivastav To Only One 

#sunkissed