Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे अतीत की कहानी - कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी या

मेरे अतीत की कहानी 
 - कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
अाई पवन ओर कर गई ताजा यांदे
रात के इस पहर में बस चंदा साथी
है घुप्प अंधेरा ना दिया ना बाती
आंखे बन्द है पर जरा सी नम है
दिल में मचा अतीत का हुड़दंग है
कुछ अतीत का झरोखा लगा ताजा ताजा
थी वो थोड़ी सी खुशियां थी मुसीबत ज्यादा
वो बेपरवाह सा बचपन वो तमीज के कायदे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
आ रहा याद सब वो खुशियों का बचपन
वो मां की लोरी पिता का बड़प्पन
वो स्कूल की शरारत वो मन की ख्वाहिश
वो आजाद सा मन वो हर फरमाइश
वो यारो संग मस्ती वो बेतुक इरादे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
रात ख़ामोश है है खूब सन्नाटा
अब याद आने लगा ईश्क ज्यादा
वो ईश्क खुमार प्यारा प्यारा
वो खुशी वो बैचेनी ओर उसकी चाहत
है आंखो में आंसू आंसू मै तैरती उसकी मुस्कुराहट
वो उसका हसना जुल्फ का लहराना
बड़े प्यार से बात का कह जाना
चन्द लम्हों की जुदाई पर रूठना मनाना
प्रेम भाव में दोनों का बह जाना
रात को जागना वो इंतजार की घड़ियां
वो नैनो की अदाएं वो नाजुक कलियां
मगर अब तन्हाई है और उसके इंतजार की घड़ियां
मानो मैंने लूट लिया गमो का पिटारा
जो दिल किया है यादों ने जख्मी
कोई तो कर दे उसको मरहम लगाने का इशारा
ए कपिल काश तू ये अब वापस ले आता
सो लेते चैन से हम भी 
मिट जाती मेरी तन्हा सी रातें
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें। #लव
मेरे अतीत की कहानी 
 - कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
अाई पवन ओर कर गई ताजा यांदे
रात के इस पहर में बस चंदा साथी
है घुप्प अंधेरा ना दिया ना बाती
आंखे बन्द है पर जरा सी नम है
दिल में मचा अतीत का हुड़दंग है
कुछ अतीत का झरोखा लगा ताजा ताजा
थी वो थोड़ी सी खुशियां थी मुसीबत ज्यादा
वो बेपरवाह सा बचपन वो तमीज के कायदे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
आ रहा याद सब वो खुशियों का बचपन
वो मां की लोरी पिता का बड़प्पन
वो स्कूल की शरारत वो मन की ख्वाहिश
वो आजाद सा मन वो हर फरमाइश
वो यारो संग मस्ती वो बेतुक इरादे
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें
रात ख़ामोश है है खूब सन्नाटा
अब याद आने लगा ईश्क ज्यादा
वो ईश्क खुमार प्यारा प्यारा
वो खुशी वो बैचेनी ओर उसकी चाहत
है आंखो में आंसू आंसू मै तैरती उसकी मुस्कुराहट
वो उसका हसना जुल्फ का लहराना
बड़े प्यार से बात का कह जाना
चन्द लम्हों की जुदाई पर रूठना मनाना
प्रेम भाव में दोनों का बह जाना
रात को जागना वो इंतजार की घड़ियां
वो नैनो की अदाएं वो नाजुक कलियां
मगर अब तन्हाई है और उसके इंतजार की घड़ियां
मानो मैंने लूट लिया गमो का पिटारा
जो दिल किया है यादों ने जख्मी
कोई तो कर दे उसको मरहम लगाने का इशारा
ए कपिल काश तू ये अब वापस ले आता
सो लेते चैन से हम भी 
मिट जाती मेरी तन्हा सी रातें
कुछ बीते लम्हे कुछ गुजरी यादे
कुछ टूटे अरमां कुछ बिछड़ी मुरादे
कुछ ख़ामोश इशारे कुछ दिल की बातें। #लव