गिरो, उठो, फिर गिरो, फिर उठो, लेकिन हौसला मत छोड़ो, तब तक पुुरी कोशिश जारी रखो, जब तक अपनी मंजिल ना पा लो, हर बार गिर कर एक नया सबक़ लो, खयाल रहे फिर से वही गलती मत दोहराव, तभी अपनी मंजिल की ओर बढ़ पाओगे, नहीं तो पहले से और पिछड़े रह जाओगे। #Aradhya Singh