Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने को तो हम अंतरिक्ष युग में पहुंच गए हकीकत में

कहने को तो हम अंतरिक्ष युग में पहुंच गए हकीकत में हमें चांद पर अपने कदम रख दिए पूरी दुनिया आज सॉफ्टवेयर में समा गई एक छोटी स्क्रीन पर हमने विश्व को समेट लिया विकास की घर अपार सफलता सिक्के का एक पहलू है दूसरा पहलू यह है कि हम आज भी छोटे सोच रूढ़ियों और जिन सिर परंपरा में समेटे हुए एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने कहा है कि अपने जीवन को एक पैसा नहीं मानते मैं कर्म में विश्वास रखता हूं मैं परिस्थितियों से शिक्षा लेता हूं यह पेशा या नौकरी नहीं आई है तो जीवन का सार है किसी की प्रशंसा सुनकर सात्विक गौरव की अनुभूति आवश्यक हो परंतु अहम की भावना सिर पर हावी हो जाइए उचित नहीं है हम बेलगाम अवश्य होता है जो अपने सवार को कहने पर भी पटक देता है इसी संदर्भ में राइफल मॉडल एम्स निकाय की लंबी आयु का महत्व नहीं जितना महत्व उनकी गहन ताका है

©Ek villain #अज्ञानता और विचार हिंसा मानवता के विनाश के 2 सबसे बड़े कारण हैं
कहने को तो हम अंतरिक्ष युग में पहुंच गए हकीकत में हमें चांद पर अपने कदम रख दिए पूरी दुनिया आज सॉफ्टवेयर में समा गई एक छोटी स्क्रीन पर हमने विश्व को समेट लिया विकास की घर अपार सफलता सिक्के का एक पहलू है दूसरा पहलू यह है कि हम आज भी छोटे सोच रूढ़ियों और जिन सिर परंपरा में समेटे हुए एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने कहा है कि अपने जीवन को एक पैसा नहीं मानते मैं कर्म में विश्वास रखता हूं मैं परिस्थितियों से शिक्षा लेता हूं यह पेशा या नौकरी नहीं आई है तो जीवन का सार है किसी की प्रशंसा सुनकर सात्विक गौरव की अनुभूति आवश्यक हो परंतु अहम की भावना सिर पर हावी हो जाइए उचित नहीं है हम बेलगाम अवश्य होता है जो अपने सवार को कहने पर भी पटक देता है इसी संदर्भ में राइफल मॉडल एम्स निकाय की लंबी आयु का महत्व नहीं जितना महत्व उनकी गहन ताका है

©Ek villain #अज्ञानता और विचार हिंसा मानवता के विनाश के 2 सबसे बड़े कारण हैं
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator

#अज्ञानता और विचार हिंसा मानवता के विनाश के 2 सबसे बड़े कारण हैं #Society