Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street हमें इस वक़्त के पहिए

Men walking on dark street  हमें इस वक़्त के पहिए ने
 कब इतना बड़ा बना दिया ।
 हम जिस अंधेरे से कभी यु डरते थे
आज उसके साथ में मुझे तो जीना ही सिखा दिया ।।

 हम कभी यु चुप न होते थे
मुझे वो मेरी खामोशी से जीना ही सिखा दिया ।
उनको, हम सब कुछ तो बयां करते थे
इन किताबों में उनको समेटना ही सिखा दिया ।।

सारी जिद हम करते थे
मगर मुझे वो समझौता करना  ही सिखा दिया । 
मैं तो छोटा सा ही था
मगर लोगों ने मुझे बड़ा ही बना दिया ।।

हम तो सब को अपना ही समझते थे
मगर लोगों ने तो मुझे पराया ही बता दिया ।
हमें इस वक़्त के पहिए ने
 कब इतना बड़ा बना दिया ।।

©Shivkumar
  #Emotional  #भावात्मक #कविता #हिन्दीलेखन #Nojoto #nojotohindi 




 हमें इस #वक़्त  के पहिए ने
 कब इतना बड़ा बना दिया ।
 हम जिस अंधेरे से कभी यु डरते थे

#Emotional #भावात्मक #कविता #हिन्दीलेखन Nojoto #nojotohindi हमें इस #वक़्त के पहिए ने कब इतना बड़ा बना दिया । हम जिस अंधेरे से कभी यु डरते थे #जीना #खामोशी #समझौता #मोटिवेशनल

117 Views