Nojoto: Largest Storytelling Platform

Clean India सफ़ाई सफ़ाई अभियान चलाते हैं

Clean India           सफ़ाई 
सफ़ाई अभियान चलाते हैं,
उस दिन बस झाडू उठाते हैं ।

नेता ऐसे होते हैं,
फोटो खिचवाने जाते हैं ।
बस उस दिन ही,
सफ़ाई करते हैं,
वाह खूब दिखावा करते हैं ।

जनता भी कुछ कम नहीं,
सड़क प्यार कचरा करते हैं ।
कचरा गाडी आने पर भी,
नालॉ  में कचरा फेकती है ।
चुनाव समय जब आता है,
नेता खूब वादे करते हैं ।
सफाई अभियान चलाने पर भी,
डेंगू,मलेरिया क्यूँ होते हैं ।
जाने कब जागरुक बनेगा भारत,
जाने कब स्वच्छ होगा भारत ।

जनता और नेता को मिलकर,
अब कदम बढ़ाना होगा,
और अपने भारत को,
स्वच्छ बनाना होगा ।

©Harneet #cleanindia
Clean India           सफ़ाई 
सफ़ाई अभियान चलाते हैं,
उस दिन बस झाडू उठाते हैं ।

नेता ऐसे होते हैं,
फोटो खिचवाने जाते हैं ।
बस उस दिन ही,
सफ़ाई करते हैं,
वाह खूब दिखावा करते हैं ।

जनता भी कुछ कम नहीं,
सड़क प्यार कचरा करते हैं ।
कचरा गाडी आने पर भी,
नालॉ  में कचरा फेकती है ।
चुनाव समय जब आता है,
नेता खूब वादे करते हैं ।
सफाई अभियान चलाने पर भी,
डेंगू,मलेरिया क्यूँ होते हैं ।
जाने कब जागरुक बनेगा भारत,
जाने कब स्वच्छ होगा भारत ।

जनता और नेता को मिलकर,
अब कदम बढ़ाना होगा,
और अपने भारत को,
स्वच्छ बनाना होगा ।

©Harneet #cleanindia
harneet3342

Harneet

Growing Creator
streak icon3