Nojoto: Largest Storytelling Platform

है कोई, जो कभी मेरी मित्र थी, पर अपनी गलती का एहसा

है कोई, जो कभी मेरी मित्र थी,
पर अपनी गलती का एहसास कराने पर,
उसने अपनी अपरिपक्वता का कमज़ोर प्रदर्शन किया,
 क्योंकि अब मैंने उसे अपनी जिंदगी से निकाल दिया, 
मैं जानता हूं कि अब उस ओर से, क्या हो रहा होगा,
 पश्चाताप करना तो उसके बस की नहीं बात
 क्योंकि उसे अपनी गलती कभी हुआ ही नहीं एहसास, 
परंतु अपने अपरिपक्व व्यवहार
को सही ठहराने, उसे विधिमान्य बनाने,
अब वो हर उस व्यक्ति के जायेगी पास,
जो उसे और मुझे दोनो को था जानता,
और मेरी कड़ी से कड़ी आलोचना कर,
कर रही होगी प्रयास, यह मेरा अनुमान नहीं,
क्योंकि उसके इस अनैतिक प्रयास की हवा,
पहुंच चुकी है यहां, किंतु मेरे लिए इसमें नहीं है कुछ नया,
जो उसकी बातों में आकर, बिना सत्य को जाने, बिना मुझसे बात किए, छोड़ेगा मेरा साथ, मेरा उनको धन्यवाद,
क्योंकि जो किसी के सिर्फ कहे में आकर किसी के बारे
बदले अपनी विचार धारणा को बदल दे,
ऐसे व्यक्ति से छुटकारा तो है एक शुभ समाचार।

©Akhil Kael
  her smear campaign #Connections  Sethi Ji Zara Sogra Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio  Da "Divya Tyagi" Sherni...