Nojoto: Largest Storytelling Platform

वैसे कुछ खास शिकायत नहीं है मुझे अपनी जिंदगी से

वैसे कुछ खास शिकायत नहीं है 
मुझे अपनी जिंदगी से
 बस कभी लगा क्या हासिल हुआ 
और क्या गवाया है जिंदगी में
हम्मम्मम कुछ रिश्ते ही तो कमाए है इस जहां में
 कुछ तो  खुश हैं मुझसे और 
कुछ नाराज होंगे मेरी किसी कमी से
हर रिश्ते को अगर गौर करू 
कहीं कुछ कमाया होगा तो नहीं 
कहीं बहुत सा गवाया है जिंदगी में
 कभी बेटी कभी बहन कभी दोस्त
 कभी पत्नी  और कभी बहू
माना हर रिश्ता नहीं निभा पाई होगी
किसी को रुलाया तो 
किसी को हसाया होगा मैंने जिंदगी में 
इतनी जल्दी उम्र बीत रही है  की 
कहीं कोई रिश्ता जी नहीं पाया है 
मैने इस जिंदगी में 
  हम्म्म कहीं इन रिश्तों के पीछे
 भागते भागते कुछ खोया भी है मैने
फिर याद आया  आख़िर 
 रिश्ता ही तो कमाया है मैने इस जिंदगी में

©Neha
  #me #writeabout जिंदगी में
neha9499008154335

Neha

New Creator

#me #writeabout जिंदगी में #विचार

205 Views