Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पूरा ब्रह्माण्ड जन्म लेता है माँ की कोख में बच्

एक पूरा ब्रह्माण्ड जन्म लेता है
माँ की कोख में बच्चे के साथ
जहां एक सूरज है चन्द्रमा के साथ
जहाँ हर रोज़ नया सवेरा होता है
जिज्ञासा की किरणों के साथ
जीवन के सारे बंधन से परे
स्वछन्द घूमता है वो बन्द मुठ्ठी के साथ
सहसा वो नन्हा सा मुस्कुरा उठता है
जब वो देखता है कि तारों को 
टिमटिमाते हुए एक साथ #अबोध
एक पूरा ब्रह्माण्ड जन्म लेता है
माँ की कोख में बच्चे के साथ
जहां एक सूरज है चन्द्रमा के साथ
जहाँ हर रोज़ नया सवेरा होता है
जिज्ञासा की किरणों के साथ
जीवन के सारे बंधन से परे
स्वछन्द घूमता है वो बन्द मुठ्ठी के साथ
सहसा वो नन्हा सा मुस्कुरा उठता है
जब वो देखता है कि तारों को 
टिमटिमाते हुए एक साथ #अबोध