Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां मैं बहुत खुश हूं, मैं भी दुनिया देखूंगा, इस हर

मां मैं बहुत खुश हूं, मैं भी दुनिया देखूंगा,
इस हरे भरे वन में मैं भी खुशी से घूमूँगा |

नदी किनारे सूँढ उठाकर पानी से मैं भी खेलने जाऊंगा,
शाम ढले तुम सबके साथ मैं भी टहलने आऊंगा ||

माँ मुझे भूख लगी है, कुछ मुझे तू खिला दे,
पास उस गाँव से, कुछ खाने को ला दे |

माँ ये सब कितने अच्छे हैं, हमे अनानास खिला रहे है,
सब साथ मिलकर देखो हमारी भूख मिटा रहे है ||

माँ ये क्या हुआ, ये घाव कैसे आये,
हमारे खाने में पटाके किसने मिलाये |

हमने खाना ही तो मांगा था, इसमें क्या गुनाह किया,
ऐसा व्यवहार कर, इन सबने हमे धोखा क्यों दिया ||

                                 - ओजस्वनी शर्मा 
                                   "मेरे अलफ़ाज़" आज की सबसे दुःखद खबर पढी, मल्लपुरम, केरल में कुछ लोगो ने अनानास में पटाके भर एक गर्भवती हथिनी को खिला दिए | इस कारण उसकी मृत्यु हो गयी |

इस कविता में मेने उस बच्चे के भाव को बताया है |
#elephant #kerala #merealffaz #OjaswaniSharma #poem
मां मैं बहुत खुश हूं, मैं भी दुनिया देखूंगा,
इस हरे भरे वन में मैं भी खुशी से घूमूँगा |

नदी किनारे सूँढ उठाकर पानी से मैं भी खेलने जाऊंगा,
शाम ढले तुम सबके साथ मैं भी टहलने आऊंगा ||

माँ मुझे भूख लगी है, कुछ मुझे तू खिला दे,
पास उस गाँव से, कुछ खाने को ला दे |

माँ ये सब कितने अच्छे हैं, हमे अनानास खिला रहे है,
सब साथ मिलकर देखो हमारी भूख मिटा रहे है ||

माँ ये क्या हुआ, ये घाव कैसे आये,
हमारे खाने में पटाके किसने मिलाये |

हमने खाना ही तो मांगा था, इसमें क्या गुनाह किया,
ऐसा व्यवहार कर, इन सबने हमे धोखा क्यों दिया ||

                                 - ओजस्वनी शर्मा 
                                   "मेरे अलफ़ाज़" आज की सबसे दुःखद खबर पढी, मल्लपुरम, केरल में कुछ लोगो ने अनानास में पटाके भर एक गर्भवती हथिनी को खिला दिए | इस कारण उसकी मृत्यु हो गयी |

इस कविता में मेने उस बच्चे के भाव को बताया है |
#elephant #kerala #merealffaz #OjaswaniSharma #poem

आज की सबसे दुःखद खबर पढी, मल्लपुरम, केरल में कुछ लोगो ने अनानास में पटाके भर एक गर्भवती हथिनी को खिला दिए | इस कारण उसकी मृत्यु हो गयी | इस कविता में मेने उस बच्चे के भाव को बताया है | elephant kerala merealffaz OjaswaniSharma poem