Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं सो भी जाऊं तो दिल नींद में ख्वाब जगाकर उसके

मैं सो भी जाऊं तो 
दिल नींद में 
ख्वाब जगाकर 
उसके आस पास भटकता रहता है

मैंने समझा लिया है 
किसी तरह खुद को
मगर उसके खातिर 
दिल अब भी तरसता रहता है

सुला दिया है 
सारे अरमान मगर
जागता रहता है दिल 
और आंखो से बरसता रहता है!

©गौरव गोरखपुरी
  #World_Sleep_Day