है नमन उनको की जिनके दम से ही हम है सुरक्षित, जिनक

है नमन उनको की जिनके दम से ही हम है सुरक्षित,
जिनके खूं से धुलते ही पावन ये घाटी हो गई है..
है नमन उनको की जो हर युद्ध के लिए हैं प्रशिक्षित,
जिनको छूकर धन्य हर आंगन की माटी हो गई है..
© चीनू शर्मा 'अद्भुत' #अद्भुत_अल्फ़ाज़ #उरी_हमला #श्रद्धांजलिजवानोंको #आप_हैं_तभी_हम_हैं
 #jaihind 

है नमन उनको की जिनके दम से ही हम है सुरक्षित,
जिनके खूं से धुलते ही पावन ये घाटी हो गई है..
है नमन उनको की जो हर युद्ध के लिए हैं प्रशिक्षित,
जिनको छूकर धन्य हर आंगन की माटी हो गई है..
© चीनू शर्मा 'अद्भुत'
है नमन उनको की जिनके दम से ही हम है सुरक्षित,
जिनके खूं से धुलते ही पावन ये घाटी हो गई है..
है नमन उनको की जो हर युद्ध के लिए हैं प्रशिक्षित,
जिनको छूकर धन्य हर आंगन की माटी हो गई है..
© चीनू शर्मा 'अद्भुत' #अद्भुत_अल्फ़ाज़ #उरी_हमला #श्रद्धांजलिजवानोंको #आप_हैं_तभी_हम_हैं
 #jaihind 

है नमन उनको की जिनके दम से ही हम है सुरक्षित,
जिनके खूं से धुलते ही पावन ये घाटी हो गई है..
है नमन उनको की जो हर युद्ध के लिए हैं प्रशिक्षित,
जिनको छूकर धन्य हर आंगन की माटी हो गई है..
© चीनू शर्मा 'अद्भुत'
adbhutalfaz2875

Adbhut Alfaz

New Creator
मोहब्बत खूबसूरत चांदनी रात जैसी होती।
जो कि हमेशा सितलता प्रदान करती,
किन्तु दृष्टिकोण कि बात है 
वरना देखनेवाले चांद में भी दाग देखते।

©Nisha Yadav
  #mohabbat 
#prem_nirala_ 
#अद्भुत 
#अद्भुत_अल्फ़ाज़ 
#अद्भुत_एहसास
play
उस तरफ जाकर भी मलाल ही होगा..
जिस तरफ हमारा बुरा हाल ही होगा..
इतना आसांँ नहीं है समझना हमें 'अद्भुत',
जो समझ गया वो तो कमाल ही होगा..
© चीनू शर्मा 'अद्भुत'✍️ #अद्भुत_अल्फ़ाज़ #मलाल #बुरा_हाल #कमाल 
Shikha Sharma
उस तरफ जाकर भी मलाल ही होगा..
जिस तरफ हमारा बुरा हाल ही होगा..
इतना आसांँ नहीं है समझना हमें 'अद्भुत',
जो समझ गया वो तो कमाल ही होगा..
© चीनू शर्मा 'अद्भुत'✍️ #अद्भुत_अल्फ़ाज़ #मलाल #बुरा_हाल #कमाल 
Shikha Sharma
adbhutalfaz2875

Adbhut Alfaz

New Creator
श्रद्धांजलि
प्रत्येक देश और प्रत्येक काल में मनुष्य ने माता को सर्वाधिक भक्ति और श्रद्धा का पात्र माना है। वीर शिवाजी हमेशा अपने को अपनी माँ का ऋणी मानते रहे।श्रवण कुमार को सभी माता-पिता के भक्त के रूप में जानते हैं यहुदियों का तो ये कथन ही है कि " भगवान  सभी जगह (प्रकट) नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माताओं की सृष्टि की"।अर्थात् जिससे माँ के रूप में भगवान हर जगह दिखाई दें।यदि कोई पूछे भगवान हैं तो सभी को अपनी माँ की ओर इंगित कर कहना चाहिए, देखो माँ के रूप में भगवान। हमें अपनी माँ को पूजना चाहिए, ठीक उसी तरह जिस तरह ईश्वर रूप में देखे जाने वाले पवित्र पुरूष ईसामसीह की जननी माता मरियम की पूजा होती है।
पार्ट-6

©shashikala mahato
  #श्रद्धांजलि
play
श्रद्धांजलि
play

श्रद्धांजलि #शायरी

1,462 Views

आज क्या लिखूं निशब्द हूँ मैं 
इस घिनौने कृत्य से स्तब्ध हूँ मैं
निराश हूँ आज अपने हिंदुस्तानी होने पे
निराश हूँ आज पुलवामा में अपने जवानों के एक कहानी होने पे
सुबह तक जिनके कंधो पे तिरंगा था
शाम ढले उनका ही शरीर चीथड़ों में आधा नंगा था
कैसे देंगे हम जवाब इन जवानों के परिवार को
इस शहादत का बदला तो लेना होगा सरकार को 
वो अकेला लड़ ना पायेगा 
हमें भी वार करना होगा
इन कुत्तो के सर काटने को
अब हमें ही तलवार बनना होगा
""तुम राख हो चले हो मेरे जवानों 
वो उसी राख़ से बारूद बनायेगा
कसम है तुम्हारे खून के एक एक कतरे की
वो उसी बारूद से एक एक आतंकी को ज़िंदा जलायेगा""


©कपिल
 #NojotoQuote श्रद्धांजलि
आज क्या लिखूं निशब्द हूँ मैं 
इस घिनौने कृत्य से स्तब्ध हूँ मैं
निराश हूँ आज अपने हिंदुस्तानी होने पे
निराश हूँ आज पुलवामा में अपने जवानों के एक कहानी होने पे
सुबह तक जिनके कंधो पे तिरंगा था
शाम ढले उनका ही शरीर चीथड़ों में आधा नंगा था
कैसे देंगे हम जवाब इन जवानों के परिवार को
इस शहादत का बदला तो लेना होगा सरकार को 
वो अकेला लड़ ना पायेगा 
हमें भी वार करना होगा
इन कुत्तो के सर काटने को
अब हमें ही तलवार बनना होगा
""तुम राख हो चले हो मेरे जवानों 
वो उसी राख़ से बारूद बनायेगा
कसम है तुम्हारे खून के एक एक कतरे की
वो उसी बारूद से एक एक आतंकी को ज़िंदा जलायेगा""


©कपिल
 #NojotoQuote श्रद्धांजलि
nojotouser4956844455

कपिल

New Creator
मनोहर पर्रिकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि कर सेवा भारतवर्ष का जो नेक काम किया
कर समर्पन देश के लिए खुद को जो इतिहास में नाम दर्ज किया
देखा हमने इनको अंतिम छन भी अपने काम में लगे रहे
अपना कर्तव्य निभाते रहे
बहुत कम होते है जो ऐसे होते है
जो देश सेवा के लिए जीते है
हे ईश्वर हम सब की प्राथना सुन
ऐसे हस्ती को  इस धरती पर भेजते रहना
इनके आत्मा को सभी दिशाओं में शांति देना।


 #NojotoQuote श्रद्धांजलि
मनोहर पर्रिकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि कर सेवा भारतवर्ष का जो नेक काम किया
कर समर्पन देश के लिए खुद को जो इतिहास में नाम दर्ज किया
देखा हमने इनको अंतिम छन भी अपने काम में लगे रहे
अपना कर्तव्य निभाते रहे
बहुत कम होते है जो ऐसे होते है
जो देश सेवा के लिए जीते है
हे ईश्वर हम सब की प्राथना सुन
ऐसे हस्ती को  इस धरती पर भेजते रहना
इनके आत्मा को सभी दिशाओं में शांति देना।


 #NojotoQuote श्रद्धांजलि
arunkr8291535920797

Arun kr.

New Creator