Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं एक पिता हूं तुम और मैं पति पत्नी थे तुम माँ ब

मैं एक पिता हूं

तुम और मैं पति पत्नी थे तुम माँ बन गईं, मैं पिता रह गया। तुमने घर सम्भाला, मैंने कमाई लेकिन तुम "माँ के हाथ का खाना बन गई, मैं कमाने वाला पिता रह गया।

बच्चों को चोट लगी और तुमने गले लगाया, मैंने समझाया तुम ममतामयी बन गई, मैं पिता रह गया।

बच्चों ने गलतियां करी, तुम पक्ष ले कर "Understanding Mom" बन गई और मैं "पापा नहीं समझते" वाला पिता रह गया।


"पापा नाराज होंगे" कह कर तुम बच्चों की best friend बन गई और मैं गुस्सा करने वाला पिता रह गया।

तुम्हारे आंसू में मां का प्यार और मेरे छुपे हुए आंसूओं में मैं निष्ठुर पिता रह गया।

तुम चन्द्रमा की तरह शीतल बनतीं गई और पता नहीं कब मैं सूर्य की अग्नि सा पिता रह गया।

तुम धरती माँ, भारत मां और मदर नेचर बनतीं गई और मैं जीवन को प्रारंभ करने का दायित्व लिए सिर्फ एक पिता रह गया

©Harish tripathi
  Something defference between father & mother

Something defference between father & mother #Poetry

550 Views