Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुजरी हुई जिंदगी के उन लम्हों को तू याद ना कर तक

गुजरी हुई जिंदगी के
 उन लम्हों को तू याद ना कर
 तकदीर में नहीं है जो उसका इंतजार न कर
 जो लिखा है तेरी किस्मत में 
वह तो होकर रहेगा उस वक्त के लिए
 तू आज को बदल बर्बाद ना कर
 हंसकर अपने का तू स्वागत कर 
भूली बिसरी चीजों को तू याद ना कर
 जो बुरा होगा उसे तू बदल नहीं पाएगा 
और अच्छे को तू खुशियों से संभाल नहीं पाएगा 
इंतजार कर तो उस वक्त का
 जब होगा तेरे जीवन में नया सवेरा 
हर उलझन को तू दूर कर पाएगा 
तब हंसते हुए इस जिंदगी को 
खुशनुमा तू बना पाएगा।। Rauli Mishra
गुजरी हुई जिंदगी के
 उन लम्हों को तू याद ना कर
 तकदीर में नहीं है जो उसका इंतजार न कर
 जो लिखा है तेरी किस्मत में 
वह तो होकर रहेगा उस वक्त के लिए
 तू आज को बदल बर्बाद ना कर
 हंसकर अपने का तू स्वागत कर 
भूली बिसरी चीजों को तू याद ना कर
 जो बुरा होगा उसे तू बदल नहीं पाएगा 
और अच्छे को तू खुशियों से संभाल नहीं पाएगा 
इंतजार कर तो उस वक्त का
 जब होगा तेरे जीवन में नया सवेरा 
हर उलझन को तू दूर कर पाएगा 
तब हंसते हुए इस जिंदगी को 
खुशनुमा तू बना पाएगा।। Rauli Mishra
raulimishra1562

RauliMishra

New Creator