मेरी जिंदगी के सारी दौलत तुम थे मेरे दिल के बेचैनियों के सकून तुम थे मेरे मुस्कुराने की वजह तुम थे मेरे जीने की वजह भी तुम थे सब बेवजह सा हो गया क्योंकि मेरे हर वजह सिर्फ तुम थे... रूठे है खुद से अब खुद को मनाने को दिल नहीं करता मेरा #khushiaashishgoap#love#life