Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए खुदा दो वक्त की रोटी ही नसीब करवा दे, चुला तो अब

ए खुदा दो वक्त की रोटी ही नसीब
करवा दे,
चुला तो अब मुझ से जलता नहीं।
और जो चूल्हा जलाने वाली  थी?
उसको तो आपने अपने घर की 
रौनक बना ली ,
अब वह मुझे कहीं दिखती नहीं ,
कि मैं ,
उसको ,आवाज लगाकर बुला लूं।
मेरी आवाज तेरे दर तक पहुंचती 
भी तो नहीं।
रहम कर खुदा रहम कर, 
आज झोली फैला कर तुझ से 
भीख मांग रहा है यह फकीर।

©Deepti Garg
  #फकीर#deeptigarg#dilkikalamse❤✍🏼
deeptigarg5761

Deepti Garg

Bronze Star
New Creator

#फकीर#deeptigargdilkikalamse❤✍🏼 #कविता

257 Views