Nojoto: Largest Storytelling Platform

General knowledge (history) page no.2 लॉर्ड वेलिंग

General knowledge (history)
page no.2
लॉर्ड वेलिंगटन (1931-1936 ई.)
👉 16 अगस्त 1932 में रैमजे मैकडोनाल्ड ने विवादास्पद 'सांप्रदायिक पंचाट' की घोषणा की। इसके अनुसार दलितों को हिंदुओं से अलग मानकर उन्हें अलग प्रतिनिधित्व देने को कहा गया और दलित वर्गों के लिए अलग निर्वाचन मंडल का प्रावधान किया गया। इससे गांधी जी बहुत दुखी हुए और उन्होंने इसे हटाने के लिए आमरण उपवास आरंभ कर दिया; अंत में एक समझौता, जिसे प्राय: 'पूना समझौता' कहते हैं, किया गया जिसमें दलित वर्गों के लिए साधारण वर्ग में ही सीटों का आरक्षण किया गया। पूना समझौता 24 सितंबर,1932 ईस्वी को हुआ।
written by- Nishant kumar history ,page 2
General knowledge (history)
page no.2
लॉर्ड वेलिंगटन (1931-1936 ई.)
👉 16 अगस्त 1932 में रैमजे मैकडोनाल्ड ने विवादास्पद 'सांप्रदायिक पंचाट' की घोषणा की। इसके अनुसार दलितों को हिंदुओं से अलग मानकर उन्हें अलग प्रतिनिधित्व देने को कहा गया और दलित वर्गों के लिए अलग निर्वाचन मंडल का प्रावधान किया गया। इससे गांधी जी बहुत दुखी हुए और उन्होंने इसे हटाने के लिए आमरण उपवास आरंभ कर दिया; अंत में एक समझौता, जिसे प्राय: 'पूना समझौता' कहते हैं, किया गया जिसमें दलित वर्गों के लिए साधारण वर्ग में ही सीटों का आरक्षण किया गया। पूना समझौता 24 सितंबर,1932 ईस्वी को हुआ।
written by- Nishant kumar history ,page 2
nishantkumar1497

AAP TAK

Bronze Star
New Creator