Nojoto: Largest Storytelling Platform

नदिया पवन है अप्सरा मां कहते जिसको है धरा हो जायें

नदिया पवन है अप्सरा
मां कहते जिसको है धरा
हो जायेंगे अनाथ सब
जो ये न हो सोचो ज़रा
है वक्त अब भी मान लो
पर्यावरण पहचान लो
राणा का है ये मशवरा
इनका रखें ध्यान हम
चलो करे एलान हम
जलाएं इक मशाल हम
वन्य जीव प्राणी के
बचाएं मिलके प्राण हम

©Mr.Rana
  #Paryavaran