Nojoto: Largest Storytelling Platform

अरे हिन्द देश के वासी जागो अब फिर से संदेशा आया 

अरे हिन्द देश के वासी जागो 
अब फिर से संदेशा आया  है 
इस अवधपुरी  की  धरती नें
अजी  फिर से हमें बुलाया है
देखो मंदिर निर्माण हुआ अब
बेहद  स्वर्णिम  दिन आया है 
जो राम रहे अब -तक तंबू में
घर उनके भी हिस्से आया है 
हम -उन्हीं राम  के  वंशज है
जो मर्यादित नित ही रहते थे 
नहीं थे करते भेदभाव  कोई  
वो सबको ही यारा सुनते थे
अजी इक वही आदर्श हमारे 
हम -उनकी ही गाथा गाते हैं
जब भी उनका नाम हैं आता 
हम शीश उन्हीं को नवाते हैं 
जो जो उनके विरोध में आये 
देखो  सब  ही साफ हुये जी 
जिसने उनको कहा कहानी
खुद का अस्तित्व हैं खोज रहें
अवधपुरी का स्वर्णिम युग है
जो यारा मंदिर निर्माण हुआ
हिन्दू कहने में जो झिझकते 
उनमें श्री राम का वास हुआ  
अब जाके लहराया केसरिया
जिसने नित - मान बढ़ाया हैं.
अब कहो गर्व से हम हिन्दू हैं 
और ये  हिन्दुस्तान हमारा हैं 

  #राम_मंदिर🥰
अरे हिन्द देश के वासी जागो 
अब फिर से संदेशा आया  है 
इस अवधपुरी  की  धरती नें
अजी  फिर से हमें बुलाया है
देखो मंदिर निर्माण हुआ अब
बेहद  स्वर्णिम  दिन आया है 
जो राम रहे अब -तक तंबू में
घर उनके भी हिस्से आया है 
हम -उन्हीं राम  के  वंशज है
जो मर्यादित नित ही रहते थे 
नहीं थे करते भेदभाव  कोई  
वो सबको ही यारा सुनते थे
अजी इक वही आदर्श हमारे 
हम -उनकी ही गाथा गाते हैं
जब भी उनका नाम हैं आता 
हम शीश उन्हीं को नवाते हैं 
जो जो उनके विरोध में आये 
देखो  सब  ही साफ हुये जी 
जिसने उनको कहा कहानी
खुद का अस्तित्व हैं खोज रहें
अवधपुरी का स्वर्णिम युग है
जो यारा मंदिर निर्माण हुआ
हिन्दू कहने में जो झिझकते 
उनमें श्री राम का वास हुआ  
अब जाके लहराया केसरिया
जिसने नित - मान बढ़ाया हैं.
अब कहो गर्व से हम हिन्दू हैं 
और ये  हिन्दुस्तान हमारा हैं 

  #राम_मंदिर🥰
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon1