पास से देखो, तो दूर नजर आता है .. ना जाने, ये रास्ता किधर जाता है रास्ते हैं उलझे और राह नई है खोई हुई दिशा है और मंझिल पता नही है उदासियां ,वीरानियाँ है दिल मे पर दिल ये समझ कहां पाता है ©Dr Manju Juneja #पाससेदेखो #दूर #नजर #रास्ता#मंज़िल #उदासियां #वीरानियाँ#दिलमे #poetry #MereKhayaal