Nojoto: Largest Storytelling Platform

पड़ गईं बेड़ियां.. पग में, पड़नी जिनमें पायल थी ।

पड़ गईं बेड़ियां.. 
पग में,
पड़नी जिनमें पायल थी ।।

छन छन से...
गूंजा था घर आंगन जो,

खड़ी है 
सहमी सी अब उस आंगन के कोने में।।

शेर सी जन्मी थी वो ..
बाघों सा उसका चिंघाड़ था...

हर विपदा से लड़ने को,
जो थी तैयार खड़ी...

चेहरा देखो उसका...
मंडप में है कैसी मायूस पड़ी ।।

जोश था,
वतन पर मर मिटने का ...

देखो
कोई जी उसका..

मजबूर है अब वो
हर रोज़ मरने को!!

©Shubham Mishra (Raj)
  पड़ गईं बेड़ियां.. 
पग में,
पड़नी जिनमें पायल थी ।।

छन छन से...
गूंजा था घर आंगन जो,

खड़ी है

पड़ गईं बेड़ियां.. पग में, पड़नी जिनमें पायल थी ।। छन छन से... गूंजा था घर आंगन जो, खड़ी है #Poetry #Pain #Struggle #Ladki #nojota #insta #nojotoapp #nojohindi #paininlove

233 Views