जैसे मुहब्ब्त को प्यार मिलना। याद है हमें वो दिन तुम्हारा बेसब्री का बांध टूटना। तुम्हारा प्यार भरी नज़रों से मुझे देखकर खिल उठना। खुशबू बनकर मेरी ज़िंदगी महकाना। अचानक आकर गले मिलना। मेरे सपनों को उंगलियों पर गिनना। हमारे दिल को सुकून मिलना। वो मंज़र आज भी आंखों में ऐसे समाया जैसे तुम्हारा मुझमे घुलना। #Love #nojotohindi #ज़िन्दगी #nojotoquotes #nojotolife #गलेमिलना #खुशी #मुहब्ब्त #घुलना #nojotopoem