Nojoto: Largest Storytelling Platform

क़ैद हैं ख़ुद में ख़ुद ही पे पहरा है चल रही ये दुनिया

क़ैद हैं ख़ुद में
ख़ुद ही पे पहरा है
चल रही ये दुनियाँ है
आदमी ख़ुद में ठहरा है
कहीं बाँधे है आरज़ू
कहीं बेबस तमन्ना है
हर किसी के हिस्से 
ग़म अपना अपना है
अपनी कहानी का 
हर शख्स है हीरो
और हर कहानी का
मर्सिया भी अपना है
दफ़न कर सौ तन्ज़ोग़म
इस अदा से हँसता है
उसकी मुस्कुराहट पे
हर कोई रश्क़ करता है
डूबती दुनियाँ के
भरम ये ख़्वाबिदा
आँखों में सँजोये
न वो जीता न मरता है
अच्छा चलो मसल
ये भी रही अच्छी
कुछ नहीं न सही साहब
बन्दा कोशिश तो करता है






 #lovely life
क़ैद हैं ख़ुद में
ख़ुद ही पे पहरा है
चल रही ये दुनियाँ है
आदमी ख़ुद में ठहरा है
कहीं बाँधे है आरज़ू
कहीं बेबस तमन्ना है
हर किसी के हिस्से 
ग़म अपना अपना है
अपनी कहानी का 
हर शख्स है हीरो
और हर कहानी का
मर्सिया भी अपना है
दफ़न कर सौ तन्ज़ोग़म
इस अदा से हँसता है
उसकी मुस्कुराहट पे
हर कोई रश्क़ करता है
डूबती दुनियाँ के
भरम ये ख़्वाबिदा
आँखों में सँजोये
न वो जीता न मरता है
अच्छा चलो मसल
ये भी रही अच्छी
कुछ नहीं न सही साहब
बन्दा कोशिश तो करता है






 #lovely life