बरसात के मौसम में, बारिश का मजा ही कुछ और होता है !! गरम चाय के साथ, ठंडी हवा की फिजा ही कुछ और होती है । लेकिन इस बेमौसम की बारिश ने, तो सारा गणित ही बिगाड़ दिया, मौसम ये आखिर है कौन सा है ? सब कुछ ही भुला दिया । गर्मी की गर्माहट भी है , शीत की शीतलता भी है, और बरसात की बारिश भी । घर की कैद क्या कम थी , उसपे, है मौसम की मार भी । #napowrimo में आज 20वाँ दिन है और प्रकृति की नाराज़गी जारी है। #बेमौसमबरसात #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi