Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान की आँखों से ऑंसू तभी आते हैं जब इंसान का दि

इंसान की आँखों से ऑंसू तभी आते हैं 
जब इंसान का दिल कुछ महसूस करता है,
फ़िर वो चाहे ग़म हो या ख़ुशी हो, 
वो चाहे ख़ुद का हो या किसी दूसरे का हो,
इन तमाम एहसासात का दिल को महसूस होना ज़रूरी होता है।
अगर इंसान को कुछ महसूस ही नहीं होता 
तो फ़िर वो इंसान ख़ुद को ठीक भी नहीं कर सकता।
इसलिए अपने दिल को नर्म बनाए रखिए ताकि वो 
दर्द, ग़म, ख़ुशी और बाक़ी तमाम एहसासात को महसूस कर सके,
फ़िर चाहे वो एहसास आप के ख़ुद के हो या फ़िर दूसरों के।

"You can not heal
what you do not feel."

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #Feeling  #healing 
#nojotohindi 
#Quotes 
#22Feb
इंसान की आँखों से ऑंसू तभी आते हैं 
जब इंसान का दिल कुछ महसूस करता है,
फ़िर वो चाहे ग़म हो या ख़ुशी हो, 
वो चाहे ख़ुद का हो या किसी दूसरे का हो,
इन तमाम एहसासात का दिल को महसूस होना ज़रूरी होता है।
अगर इंसान को कुछ महसूस ही नहीं होता 
तो फ़िर वो इंसान ख़ुद को ठीक भी नहीं कर सकता।
इसलिए अपने दिल को नर्म बनाए रखिए ताकि वो 
दर्द, ग़म, ख़ुशी और बाक़ी तमाम एहसासात को महसूस कर सके,
फ़िर चाहे वो एहसास आप के ख़ुद के हो या फ़िर दूसरों के।

"You can not heal
what you do not feel."

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #Feeling  #healing 
#nojotohindi 
#Quotes 
#22Feb
shakilashikalgar1439

Sh@kila Niy@z

Silver Star
Gold Subscribed
New Creator
streak icon318