Nojoto: Largest Storytelling Platform

आप सभी मित्रों को हैप्पी महिला दिवस यू मेरी भी कु

आप सभी मित्रों को हैप्पी महिला दिवस
 यू मेरी भी कुछ सपने हैं यू मेरे भी कुछ शौक है फिर यह बंदी से है क्यों 
मैं भी आसमान छूना चाहती हूं मैं भी कुछ करना चाहती हूं फिर यह साजिश से क्यों
 हमें जीने का हक है हमें पहनने का के फिर इतना सवाल क्यों
 आखिर हम भी किसी की परी हूं फिर ऐसे घूरते हो क्यों
 कभी बिटिया बनकर मिला ऐसा ना कर तू पराई है 
कभी बहू बनकर मिला तुझे कुछ आता तो है नहीं तेरी मां क्या सिखलाई है  
मैं तो सबको खुश देखना चाहती हूं पर मेरी किसी को फिक्र नहीं
 मैं तो सबको ध्यान रखती हूं पर मेरी किसी को खबर नहीं
 बहन थी भाई जैसे बराबर नहीं बीवी हो तो रानी जैसे  आदर नहीं 
लोग समझते हैं चीज मुझे जब चाहा खाया फिर जी भरा तो छोड़ दिया
 लोग मेरे जज्बातों को बाजारो खिलौना समझते हैं खेला फिर तोड़ दिया
 क्योंकि मैं बिटिया हूं और मैं एक लड़की हूं मुझे खुद का निर्णय लेने तक हक नहीं
 सब से एक सवाल आखिर मुझे जीने का कहा कि कब मिला

 By ( सोनू स्नेही) #womens day #mahila #diwas #pain 
#daughter #happy
आप सभी मित्रों को हैप्पी महिला दिवस
 यू मेरी भी कुछ सपने हैं यू मेरे भी कुछ शौक है फिर यह बंदी से है क्यों 
मैं भी आसमान छूना चाहती हूं मैं भी कुछ करना चाहती हूं फिर यह साजिश से क्यों
 हमें जीने का हक है हमें पहनने का के फिर इतना सवाल क्यों
 आखिर हम भी किसी की परी हूं फिर ऐसे घूरते हो क्यों
 कभी बिटिया बनकर मिला ऐसा ना कर तू पराई है 
कभी बहू बनकर मिला तुझे कुछ आता तो है नहीं तेरी मां क्या सिखलाई है  
मैं तो सबको खुश देखना चाहती हूं पर मेरी किसी को फिक्र नहीं
 मैं तो सबको ध्यान रखती हूं पर मेरी किसी को खबर नहीं
 बहन थी भाई जैसे बराबर नहीं बीवी हो तो रानी जैसे  आदर नहीं 
लोग समझते हैं चीज मुझे जब चाहा खाया फिर जी भरा तो छोड़ दिया
 लोग मेरे जज्बातों को बाजारो खिलौना समझते हैं खेला फिर तोड़ दिया
 क्योंकि मैं बिटिया हूं और मैं एक लड़की हूं मुझे खुद का निर्णय लेने तक हक नहीं
 सब से एक सवाल आखिर मुझे जीने का कहा कि कब मिला

 By ( सोनू स्नेही) #womens day #mahila #diwas #pain 
#daughter #happy
sonusnehi3590

Sonu Snehi

New Creator