White 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 मोहब्बत का एहसास , मोहब्बत का विश्वास 💗 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 आज कल मोहब्बत का एहसास नहीं होता इतनी जल्दी किसी पर विश्वास नहीं होता चुभती है यह चाँदनी रातें तन्हाई में जब मेरा महबूब मेरे पास नहीं होता दिल टूट कर यह समझ आया ऐ मेरे ख़ुदा ज़िन्दगी में किसी का प्यार इतना खास नहीं होता कट रही हैं ज़िन्दगी उनकी यादों के सहारे अब दिल धड़कने का भी आभास नहीं होता बिखर गया हूँ पूरी तरह उनकी रुस्वाई में , मोहब्बत की बेवफाई में अब फ़िर किसी से दिल लगाने का साहस नहीं होता 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji ♥️♥️ मोहब्बत का जवाब ♥️♥️ ♥️♥️ मोहब्बत का हिसाब ♥️♥️ #Sad_Status #Sethiji #9Sept #Trending #Ishq