✍️🔶मोहब्बत में बग़ावत🔶✍️ -------------------------------------------------- हमनें मोहब्बत में बग़ावत की थी तो क्या, एक वो हर बात में बे-मुरव्वत थी तो क्या। हर दफ़ा दिल की जगह दिमाग़ का ख़लल, उसकी ख़ातिर सबसे अदावत थी तो क्या। हमनें तो उम्रभर गणित से नफ़रत निभाई, उनके यहाँ जोड़तोड़ की रवायत थी तो क्या। हमनें अपने घर के फूलों से ज़ख्म खाए है, उनको ग़ैरों से बड़ी शिकायत थी तो क्या। मेरे नाम के फ़तवे में नफरतों का इल्ज़ाम, हर सज़दे में तेरे नाम की इबादत थी तो क्या। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kksc14 #मोहब्बतमेंबग़ावत #yqbaba #yqdidi #yourquotedidi