Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को , एक इंसान के लि

आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ,
एक इंसान के लिए खो दिया जमाने को ,
जमाने के लिए उस इंसान ने भुला दिया हमको ,
हमने भुला दिया मुस्कुराहट को ,
 हमने अपना मान लिया आंसुओं को ,
उस इंसान ने जमाने के लिए भुला दिया हमको ,
आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ,
आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ,
जमाने में छोड़कर तनहा कर दिया हमको ,
एक इंसान इस कदर तोड़ दिया हमको ,
कि उसके जाने के बाद 
हर किसी ने बीच मझधार में छोड़ दिया हमको ,
आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.) tod diya
#SAD
आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ,
एक इंसान के लिए खो दिया जमाने को ,
जमाने के लिए उस इंसान ने भुला दिया हमको ,
हमने भुला दिया मुस्कुराहट को ,
 हमने अपना मान लिया आंसुओं को ,
उस इंसान ने जमाने के लिए भुला दिया हमको ,
आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ,
आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ,
जमाने में छोड़कर तनहा कर दिया हमको ,
एक इंसान इस कदर तोड़ दिया हमको ,
कि उसके जाने के बाद 
हर किसी ने बीच मझधार में छोड़ दिया हमको ,
आंसुओं में बदल दिया मुस्कुराहट को ।।

©ऋषभ वर्मा (R.V.) tod diya
#SAD