Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लेखक के बारे में क्या बयां करें लेखक वह होता है

एक लेखक के बारे में क्या बयां करें
लेखक वह होता है जो एक पोटली में 
संसार की सारी खुशियां दुख दर्द सभी अपनी पोटली में
समेट कर रखता है और लेखक के जो भाव उत्पन्न होते हैं
कैसा भी भाव हो बस एक कोरे कागज पर उतर आते हैं
अगर दर्द में लिखा गया हो तो लेखनी में अगर कोई पढ़ताहै 
तो एक एक शब्द आंसू की तरह सामने आ जाता है
अगर खुशी में लिखता है तो
एक एक शब्द मन को प्रफुल्लित कर देते हैं
और एक लेखनी भावनात्मक रूप से होती है तो
आत्मा तक झकझोर देती है एक लेखक के कलम से
लिखे गए शब्द मानव को प्रेरित करते हैं 
मेरा तो मानना यही है की एक लेखक अपना पूरा जीवन
कड़ी मेहनत और शिद्दत के साथ लिखा हुआ लेख
हर एक दूसरे के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं
जिसके साथ बीती हुई है अनजाने में उस तक पहुंच भी जाता है
तो वह सबसे पहले यही महसूस करता है की यह तो मेरे जीवन की
बारे में ही है जैसा कि आज के सोशल मीडिया पर कुछ विचार होते हैं
लोगों के जीवन में होता है स्टेटस के माध्यम से अपना विचार भी अनजाने में रख ही देता है और उसके साथ जिस किसी ने भी सही गलत किया वह अच्छा या बुरा मान जाता है कहने का मतलब यह है कि लेखक 
इंसानों की अंतरात्मा तक पहुंचने वाले हैं लेखक होते हैं और कभी कभी दुख भी होता है कि बहुत से अच्छे लेखक उनको episetकरने वाला भी नहीं होता है धन्यवाद करती हूं लेखकों जिन्होंने हमें उनके लिखे लेखों से
मार्गदर्शन करते रहे थे और करते हैं

©Chandrawati Murlidhar Sharma लेखक के बारे में बस यही कहना चाहेंगे के लेखक हमें अपने आप को अपने से मिलाने का नाम है#vichar#nojoto 

#AWritersStory
एक लेखक के बारे में क्या बयां करें
लेखक वह होता है जो एक पोटली में 
संसार की सारी खुशियां दुख दर्द सभी अपनी पोटली में
समेट कर रखता है और लेखक के जो भाव उत्पन्न होते हैं
कैसा भी भाव हो बस एक कोरे कागज पर उतर आते हैं
अगर दर्द में लिखा गया हो तो लेखनी में अगर कोई पढ़ताहै 
तो एक एक शब्द आंसू की तरह सामने आ जाता है
अगर खुशी में लिखता है तो
एक एक शब्द मन को प्रफुल्लित कर देते हैं
और एक लेखनी भावनात्मक रूप से होती है तो
आत्मा तक झकझोर देती है एक लेखक के कलम से
लिखे गए शब्द मानव को प्रेरित करते हैं 
मेरा तो मानना यही है की एक लेखक अपना पूरा जीवन
कड़ी मेहनत और शिद्दत के साथ लिखा हुआ लेख
हर एक दूसरे के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं
जिसके साथ बीती हुई है अनजाने में उस तक पहुंच भी जाता है
तो वह सबसे पहले यही महसूस करता है की यह तो मेरे जीवन की
बारे में ही है जैसा कि आज के सोशल मीडिया पर कुछ विचार होते हैं
लोगों के जीवन में होता है स्टेटस के माध्यम से अपना विचार भी अनजाने में रख ही देता है और उसके साथ जिस किसी ने भी सही गलत किया वह अच्छा या बुरा मान जाता है कहने का मतलब यह है कि लेखक 
इंसानों की अंतरात्मा तक पहुंचने वाले हैं लेखक होते हैं और कभी कभी दुख भी होता है कि बहुत से अच्छे लेखक उनको episetकरने वाला भी नहीं होता है धन्यवाद करती हूं लेखकों जिन्होंने हमें उनके लिखे लेखों से
मार्गदर्शन करते रहे थे और करते हैं

©Chandrawati Murlidhar Sharma लेखक के बारे में बस यही कहना चाहेंगे के लेखक हमें अपने आप को अपने से मिलाने का नाम है#vichar#nojoto 

#AWritersStory