मेरा तो पूरा लाईफ़ ही चेंज हो गया है। सब कुछ उल्टा-पुल्टा चल रहा है।लाईफ़ चेंज होता है तो होने दो। सब कुछ उल्टा-पुल्टा चलता है तो चलने दो। मैंने हमेशा से ऐसा ही किया है। लाईफ़ के साथ कभी इन्टरफ़ेयर नहीं किया है। हाँ दूसरों के लाईफ़ के साथ इन्टरफ़ेयर करता हूँ तो चलता है। लेकिन अपन ने लाईफ़ के साथ कभी दख़लंदाजी नहीं किया। जो हुआ है वो होने दिया।
#मन_की_बात