White मेरे अल्फाज़ों की स्याही तुम्हारी वफ़ा मांगती हैं मेरी मोहब्बत आज भी तुम्हारी आँखों की रज़ा मांगती हैं हम दूर हुए एक दूसरे से , फिर भी बांधे है एक डोर से मेरी यादें तुम्हारे सुकून की ठंडी फ़िज़ा मांगती हैं बहुत जले हैं तेरे इश्क़ में , बहुत चले हैं तेरे इश्क़ में मेरी धड़कने अब तेरी सादगी का मज़ा मांगती हैं प्यार में होता हैं ख़ुदा का दीदार प्यार में रहता मेरा तन्हा दिल बेक़रार आ कर पूरा दो अपने अधूरे आशिक को मेरी सुनसान रातें तेरे हुस्न की लज़ा मांगती हैं मौत आने से पहले तुझसे मुलाक़ात हो जाए काश मेरी ज़िन्दगी में तेरी ज़ुल्फ़ों की बरसात हो जाए अक्सर जो दिल के करीब , नसीब में दूर होता हैं क्यों हर प्यार हालातों के आगे मजबूर होता हैं एक हम ही अकेले रह गए तेरे इंतज़ार में मेरी शायरी अब तेरी जवानी की वज़ा मांगती हैं 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत की रज़ा 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की वज़ा 🩷🩷 #Couple #Sethiji #16october #Trending