Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने ताइर क़ैद है उसकी आँखों के ज़िंदानों में

कितने ताइर  क़ैद है उसकी  आँखों के  ज़िंदानों में 
चर्चा  ज़ोरों  पर  है  इक  सय्यादी  की  काशानों में 

नशा असल में तो बस उसके शीरीं लब ही रखते हैं 
पागल हैं  वो लोग  जो  पीने  जाते हैं  मयख़ानों  में 

बात  हसीं  शामों की  हो या  तन्हा भीगी  रातों की 
बस उसका ही  ज़िक्र मिलेगा मेरे  इन अफ़्सानों में 

नहीं  मिला  वो  सूना-पन  जो  टूटे दिल में  होता है 
मैंने   जा  कर  देखा  है,  सहराओं  में,  वीरानों  में 

ख़्वाब परस्तिश' जिसके देखे वो सच से वाबस्ता हो 
एक  यही  अरमाँ  है  शामिल  मेरे  सब अरमानों में

©Parastish
  ताइर - पंछी
ज़िंदानों - क़ैद ख़ानों
सय्यादी - शिकारी 
काशानों - घरों 
शीरीं लब - मीठे लब
सहराओं - रेगिस्तानों
वाबस्ता - जुड़ा हुआ
pooja7092330500628

Parastish

Silver Star
Super Creator

ताइर - पंछी ज़िंदानों - क़ैद ख़ानों सय्यादी - शिकारी काशानों - घरों शीरीं लब - मीठे लब सहराओं - रेगिस्तानों वाबस्ता - जुड़ा हुआ #ghazal #sher #parastish #nojohindi

24,834 Views