Nojoto: Largest Storytelling Platform

महबूब की तड़प है हया का पहरा है हर आहट पर जान निकलत

महबूब की तड़प है हया का पहरा है
हर आहट पर जान निकलती है हुआ इश्क का असर गहरा है

ये शाम आकर कानों में,देखो क्या कह रही है
दिल के हजार टुकड़े हैं,हर टुकड़े में तेरा चेहरा है...  ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐

♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की।

♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।
महबूब की तड़प है हया का पहरा है
हर आहट पर जान निकलती है हुआ इश्क का असर गहरा है

ये शाम आकर कानों में,देखो क्या कह रही है
दिल के हजार टुकड़े हैं,हर टुकड़े में तेरा चेहरा है...  ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐

♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की।

♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।