Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या डर उसे बाहर के अंधेरों से जिंदगी के अंधेरे को

क्या डर उसे बाहर के अंधेरों से
जिंदगी के अंधेरे को झेला है जिसने,

हर दर्द ने उसे हंसकर जीना सीखा दिया
दर्द का कड़वा घूंट पिया है उसने

अब मुस्कुराता है वो चेहरा तन्हाई में भी
अकेले ही जिंदगी की जंग लड़ा है उसने

इतना मासूम दिल सबकी फिक्र करता था वो
और फिर मोम से पत्थर उसे बना दिया किसी ने

दिखावे की ये दुनियां उसे रास नहीं आती
करीब से सबको रंग बदलते देखा है जिसने

सुकून मिले उसे, अब तन्हा चलने में ही
 ज़िन्दगी में एक अच्छा सबक सीखा है उसने...🌹💫

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #andhere
#sukoon #dikhawekiduniya 
#berang #tanhai